पुंछ में बारिश के बाद आई बाढ़, बाढ़ में चपेट में आए सेना के जवान

पुंछ के दुर्गम इलाकों में गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय सेना के दो जवान बह गए. रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक हादसा पुंछ में पोशाना नदी में हुआ, जब सेना के जवान गश्त के दौरान नदी को पार कर रहे थे.

बहरहाल हादसे के बाद दोनों जवानों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे. तभी भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ में बह गए. घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

वहीं घाटी में बारिश के कारण जनजीवन पटरी से उत्तर गया है. रामबन में पंथियाल टनल के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब पचास मीटर हिस्सा बह जाने से हाईवे बंद हो गया है. इससे दोनों ओर तीन हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं. प्रशासन के मुताबिक हाईवे को सुचारू बनाने के लिए पुराने पंथियाल मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की कोशिश की जा रही है.