हरियाणा-पंजाब में आज बारिश का अलर्ट, धुंध के साथ शीतलहर भी चलने की संभावना

हरियाणा-पंजाब में आज बारिश का अलर्ट, धुंध के साथ शीतलहर भी चलने की संभावना

हरियाणा और पंजाब में पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. इसका ही नतीजा है कि हरियाणा और पंजाब में तापमान लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, घनी धुंध और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. धुंध के चलते सुबह के समय वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी

पंजाब की बात करें तो मौसम विभाग ने पंजाब में आज यानी शनिवार और रविवार को धुंध के साथ-साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं शुक्रवार को लुधियाना का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. लुधियाना का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में बारिश भी बारिश की संभावना

वहीं हरियाणा की बात करें तो मौसम विभाग ने आज कई जिलों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं, बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरवाट देखने को मिल सकती है. शुक्रवार की बात करें तो हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा में धुंध के साथ शीतलहर की संभावना भी है.