पंजाब के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण मई की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज यानि सोमवार को जमकर बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में 2 मई को ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अधिकतर जिलों में कल यानि 2 मई को भी गरज के साथ जमकर बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बता दें कि, सोमवार को पंजाब के कई इलाकों में बारिश दर्ज हुई है।

मौसम में अचानक हुए बदलाव को लेकर विभाग ने बताया कि, वेस्टर्न डिस्टबेंस के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण देश के कई हिस्सों में 1 हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।