लुधियाना गैस लीक मामले में NDRF ने किया बड़ा खुलासा

लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक मामले में एनडीआरएफ (NDRF) ने बड़ा खुलासा किया है। NDRF ने कहा कि, हाइड्रोजन सल्फाइड के कारण 11 लोगों की मौत हुई और ये गैस सीवरेज से निकल रही थी।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वो यहां पहुंचे थे तो तब इस गैस का हवा में लेवल 200 के पार था, जिसके बाद गैस के असर को कम करने के लिए निगम की मदद ली गई और सीवरेज की लाइन में कास्टिक सोडा डाला गया।

उन्होंने आगे बताया कि, कास्टिक सोडा डालने के बाद गैस का असर कम हुआ और अब स्थिति कंट्रोल में है। वहीं, हाइड्रोजन सल्फाइड गैस बनी कैसे इसकी जांच की जा रही है।