तरनतारन में तीन दिन तक चलेगा किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’

तरनतारन में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन शुरु कर दिया है। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक ये किसान अगले तीन दिन तक धरना प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि, अपनी मांग को बुलंद करने के लिए किसान तरनतारन रेलवे स्टेशन पर बैठ गए है।

किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसानों का ये भी कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।

बता दें कि, 19 किसान संगठनों का कर्जमाफी, एमएसपी गारंटी कानून समेत अपनी मांगों को लेकर पंजाब में 17 जगहों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेल रोककर नाराजगी जताई जा रही है।