पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर का बड़ा फैसला, कोच के वेतन को 3 गुना बढ़ाया गया

सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब में खेल संस्कृति बनाने के लिए राज्य में कार्यरत आउट-सोर्स कोचों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उनके वेतन में दो से ढाई गुना बढ़ाने का निर्णय लिया है, पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इसका एलान किया है।

खेल मंत्री ने आगे बताया कि, पंजाब राज्य खेल परिषद और खेल विभाग के तहत राज्य के सभी जिलों में कार्यकारी कोच-2 का मासिक वेतन 17,733 रुपए से बढ़ा दिया गया है। 35000 रुपए, एग्जीक्यूटिव कोच-1 का वेतन 16,893 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए प्रति माह और एग्जीक्यूटिव कोच का वेतन 11,917 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सभी कोचों की सैलरी में भी सालाना 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

खेल मंत्री ने कहा कि, आउटसोर्सिंग में तैनात कोच वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम भगवंत सिंह मान ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए वेतन बढ़ाने का फैसला लिया। यह फैसला 18 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा।