Punjab School Reopen: बच्चों के चेहरे पर आई खुशी, पंजाब में आज से खुले स्कूल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

पंजाब में विद्यार्थियों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है, प्रदेश में आज से एक बार फिर 6 कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं।

Punjab School Reopen- पंजाब में एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं। साथ ही सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।

वहीं प्रदेश में कोरोना के मामलों में रफ्तार आने के बाद से प्रदेश सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है। बता दें कि सरकार ने स्कूल खोलने के साथ-साथ नई गाइडलन भी जारी की है, सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश में 15 साल से बड़े सभी स्टूडेंटस को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवानी होगी उसके बाद ही छात्रों को स्कूल में दाखिल होने दिए जाएगा।