Corona Update In India : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले आए सामने,895 की मौत

corona virus update

 कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब देश में कम हो चुकी है. करीब एक महीने के बाद पहली बार आज कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए हैं हालांकि, इस दौरान 895 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 1 लाख 99 हजार 54 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही, कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 7.25 प्रतिशत हो चुका है. इससे पहले, रविवार को कोरोना के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले आए थे जबकि 865 लोगों की मौत हो गई थी|

कोरोना के नए केस आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय मरीजों 11 लाख 8 हजार 938 हो गई है, तो वहीं अब तक इस महामारी से देश में कुल 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की जान जा चुकी है. एक तरफ जहां कोरोना के नए केस में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 169 करोड़ का वैक्सीनेशन किया जा चुकी है. कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही बिहार, बंगाल, गुजरात और केरल में स्कूल-कॉलेज आज से खुल गए हैं. दिल्ली में रविवार को 1410 नए कोरोना के मामले सामने आए थे और 14 मरीजों की मौत हो गई थी. आइये जानते हैं कहां पर कितने नए मामले आए-