पंजाब में आज से लोगों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ, CM अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

mann_bijli

पंजाब में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली योजना आज से लागू हो गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं.वादे पूरे होते होते 5 साल पूरे निकल जाते थे. पर हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में नई मिसाल कायम की है.आज पंजाबियों को दी एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं.आज से पूरे पंजाब में हर परिवार को हर महीने बिजली के 300 यूनिट मुफ्त मिलेंगे.”

CM केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को दी बधाई, कहा- अब लाखों परिवारों के हर महीने जीरो बिजली बिल आया करेंगे

वहीं, 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “पंजाब के लोगों को बधाई! आज से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगी. लाखों परिवारों के अब हर महीने ज़ीरो बिजली बिल आया करेंगे. हमने अपना वादा पूरा किया. आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है. पंजाब के लोगों को भी अब महँगी बिजली से छुटकारा मिलेगा.”