पंजाब सरकार ने बिजली डिफॉल्टरों को दी राहत, OTS योजना की हुई शुरुआत

पंजाब की मान सरकार ने बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के लिए राज्य में OTS योजना की शुरूआत की है। वहीं, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए या दोबारा नहीं जोड़े जा रहे थे अब वह भी लेट पेमेंट पर आधे ब्याज के साथ बिल का भुगतान कर सकते है।

प्रदेश के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हम बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लेकर आए हैं’। बता दें कि, सीएम मान ने ओटीएस योजना की समय सीमा 3 महीने बताई है।