पंजाब: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर की छापेमारी, GST और टैक्स चोरी करने वाले कई ट्रक पकड़ कर मालिकों पर लगाया जुर्माना

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज एक्शन मोड पर नजर आए। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज सुबह अपनी टीम के साथ अचानक दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर पहुंचे और हाईवे पर चल रहे ट्रकों के दस्तावेज चेक किए।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने GST और टैक्स चोरी करने वाले 16 ट्रक पकड़े और जो भी ट्रक पकड़े गए उनके ड्राइवर सही दस्तावेज और बिल नहीं दिखा पाए जिसके कारण उन ट्रकों के मालिकों पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है।