Punjab Election Results 2022 Live Updates : आम आदमी पार्टी ने की जीत हासिल, पंजाब के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई…

Punjab Election Result 2022

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर मतदान संपन्न हुए थे। वहीं, अब पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों पर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. पंजाब आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने शानदार जीत दर्ज की है। तो वहीं कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल के कई बड़े चेहरे 2022 के इस चुनाव में अपना वर्चस्व कायम रखने में नाकामयाब रहें हैं।

आपको बता दें कि पंजाब में गुरुवार को हुई मतगणना में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने 2 और कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है औऱ शिरोमणि अकाली दल ने 3 सीटों पर अपनी जगह बनाई है।

वहीं गुरुवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की जिस पर पंजाब के कई दिग्गज नेताओं ने आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है।

Punjab Election Result 2022 LIVE Updates : यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट…

धूरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को संगरूर ज़िले में जीत का प्रमाण पत्र मिला।

मान ने 58,206 मतों के अंतर से चुनाव जीता है।

Punjab Result 2022: सुखबीर बादल जलालाबाद से हारे

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पंजाब की जलालाबाद सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के जगदीप कंबोज ने हराया. 

Punjab Result 2022: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल हारे
पांच बार पंजाम के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें आप के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुदियां ने हराया.

Punjab Result 2022: चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हारे
पंजाब में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों – चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हार गए हैं.

सिद्धू मूसे वाला 63 हजार से ज्यादा वोटों से हारे

मनसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धू मूसे वाला 63323 वोटों से हार गए हैं। उनको AAP के Vijay Singla ने हराया है।

अमृतसर ईस्ट से हारे नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर चुनाव जीती हैं. दोनों के बीच करीब 5 हजार वोटों का अंतर रहा

सुखबीर सिंह बादल ने मानी हार

नतीजों के बीच सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, “मैं जनादेश को स्वीकार करते हैं, लाखों लोगों ने SAD-BSP के प्रति भरोसा जताया, जिसकी हमें खुशी है, AAP और भगवंत मान को बधाई.”

सीएम चन्नी भदौड़ सीट से हारे

बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हार गए हैं. उनको आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे लाभ सिंह उग्गोके ने करीब 37500 वोटों से हराया.

दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

पंजाब में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचे.

कैप्टन ने स्वीकारी हार

पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।”

Image

सुनाम सीट से अमन अरोड़ा जीते

पंजाब चुनाव का एक और नतीजा आ गया है. सुनाम से आप नेता अमन अरोड़ा सुनम 75061 वोटों से जीत गए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को दी बधाई

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, “जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!!!”

अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा – इंकलाब के लिए धन्यवाद

पंजाब में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.”

पटियाला से हारे कैप्टन अमरिंदर सिंह

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पटियाला से हार गए हैं. उनको AAP उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने हराया है.

पंजाब में भारी बढ़त पर बोले राघव चड्ढा- जनता ने झाड़ू की जगह चलाया वैक्यूम क्लीनर

रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. AAP के चंडीगढ़ कार्यालय से जश्न का माहौल है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया.”

पंजाब ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को दिया मौका – मनीष सिसोदिया

पंजाब चुनाव नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, पंजाब ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को मौका दिया है. आज केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. ये एक आम आदमी की जीत है.

चुनाव आयोग के अनुसार, पंजाब में फिलहाल AAP 89 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर बढ़त है. इसके अलावा कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है.

पंजाब का पहला नतीजा आया, BJP के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीते

punjab bjp president ashwani sharma attending national executive meeting  virtually says bjp contest on all seats in the upcoming assembly elections  in the state smb | पंजाब में सभी विधानसभा सीटों पर

पंजाब का पहला नतीजा आ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. वह पठानकोट सीट से उम्मीदवार थे. उनको 39782 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित विज (32363) रहे.

यहां जानिए पंजाब की VIP सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे हैं –
चरणजीत सिंह चन्नी (Chamkaur Sahib) पीछे
चरणजीत सिंह चन्नी (Bhadaur) पीछे
नवजोत सिंह सिद्धू (Amritsar East) पीछे
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Patiala) पीछे
सुखबीर सिंह बादल (Jalalabad) पीछे
प्रकाश सिंह बादल (Lambi) पीछे
अश्विनी कुमार शर्मा (Pathankot) आगे
सिद्धू मूसे वाला (Mansa) पीछे
मालविका सूद (Moga) पीछे

भगवंत मान करीब 21 हजार वोटों से आगे

AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान इस वक्त करीब 21 हजार वोटों से आगे हैं. धूरी सीट से कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर हैं.

Image

AAP के दफ्तरों में जश्न, नया पोस्टर आया सामने


आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली में स्थित दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया है. इस बीच AAP का नया पोस्टर भी जारी हुआ है. इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिख रहे हैं.

पंजाब के लोगों का शुक्रिया : गोपाल राय

Image

वहीं, गोपाल राय ने कहा कि अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे, पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है.

पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया – राघव चड्ढा

रुझानों में AAP के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है.

Image

राघव चड्ढा बोले – कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी AAP

गिनती के बीच आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है, इस पूरी व्यवस्था को बदलना है, आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है, आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी.

भगवंत मान के घर के बाहर जश्न मनाते लोग

संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाते हुए. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह 5 हजार वोटों से पीछे

पटियाला अर्बन सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से करीब 5000 वोटों से कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे चल रहे हैं. वहीं, स्पीकर राणा के पी 10 हजार वोट से हरजोत बैंस (आम आदमी पार्टी) से चौथे राउंड में पीछे.

कांग्रेस-बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बने AAP के उम्मीदवार
पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से दूसरे राउंड के बाद 1400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार से पीछे चल रही हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से पीछे हो गए है.

भदौड़ सीट : चन्नी करीब 2200 वोटों से पीछे

बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी पहले राउंड में बढ़त बनाए हुए है. बरनाला से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह करीब 2100 वोटों से आगे चल रहे हैं. महल कलां से आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह पंडोरी करीब 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं. वही बरनाला जिला की हॉट सीट भदौड़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से करीब 2200 वोटों से आगे चल रहे हैं

Punjab Exit Poll 2022: Who'll win in Punjab? Exit polls say it's AAP wave

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल पीछे

पंजाब के दो बड़े नेता और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला शहर और बादल लांबी सीट से उम्मीदवार हैं. दोनों AAP उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

क्या कहते हैं चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान

चुनाव आयोग के अनुसार, रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-75 और शिरोमणि अकाली दल-7, कांग्रेस-13 और 5 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला, सोनू सूद की बहन भी पिछड़े

सिंगर सिद्धू मूसेवाला मनसा सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) आगे चल रहे हैं. वहीं मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद अभी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.

रुझानों में AAP को बहुमत, सीएम चन्नी पीछे

पंजाब के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सीएम चरणजीत सिंह भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. बरनाला जिले की हॉट सीट भदौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके से पीछे चल रहे हैं.

अमृतसर ईस्ट : नवजोत सिंह सिद्धू-मजीठिया पीछे

अमृतसर ईस्ट में AAP का उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत को पहले राउंड में 1500, बिक्रम सिंह मजीठिया को 1067, नवजोत सिंह सिद्धू को 949 वोट.

क्या कहते हैं चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान

चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में पंजाब में भाजपा-2, आम आदमी पार्टी-6 और शिरोमणि अकाली दल-2 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.

CM चन्नी ने श्री चमकौर साहिब गुरुद्वारे में अपने परिवार के साथ पूजा की

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री चमकौर साहिब गुरुद्वारे में अपने परिवार के साथ पूजा की। उन्होंने कहा, “कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा। जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए।”

कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे

पहले राउंड में पटियाला से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली कैप्टन अमरिंदर सिंह से 3300 वोटो से आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने विष्णु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे

पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं. यहां से शिरोमणि अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया, आम आदमी पार्टी से जीवन ज्योत से उनकी टक्कर है.

जलालाबाद से सुखबीर बादल आगे

पंजाब की जलालाबाद विधानसभा सीट से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आगे चल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी से जगदीप कंबोज, कांग्रेस से मोहन सिंह और बीजेपी से पूरन चंद्र उनके सामने हैं.

श्री चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव लड़ रहे हैं चरणजीत सिंह चन्नी

इस कड़ी में पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है. चन्नी पंजाब में इस बार दो विधानसभा सीटों पहली श्री चमकौर साहिब और दूसरी भदौड़ से चुनाव लड़ रहे हैं.

संगरूर की धूरी विधानसभा सीट से मैदान में भगवंत मान

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धूरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं.

जलालाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल जोकि शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह 2009-10 में पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह फरीदकोट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रहे हैं और इस बार वह जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत और मजीठिया के बीच कांटे की टक्कर

नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला होगा.