UP Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों के रुझान आए, बीजेपी को बहुमत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। वहीं विधानसभा की कुल 403 सीटों पर मतगणना हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना कर रखी। वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे।

Live Updates…

गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं।

UP Election Result 2022: योगी गोरखपुर सीट से आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

UP Election Result 2022: हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे- रीता बहुगुणा

यूपी के नतीजों पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.

वोटों की गिनती के बीच सपा का ट्वीट

चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है कि 100 से अधिक सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम का है. सपा ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.

UP Election Result 2022: डबल इंजन की सरकार ने किया कमाल- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है- आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है.

कैराना विधानसभा सीट से मृगांका सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित कैराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी आगे निकल गई है. भाजपा की प्रत्याशी मृगांका सिंह ने सपा के नाहिद हसन को करीब 12 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है. मृगांका सिंह को अभी तक 39 हजार, जबकि नाहिद हसन को 27 हजार के करीब वोट मिले हैं.

अयोध्या की अलग-अलग सीटों का हाल

अयोध्या: बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता 10186 वोट से आगे, सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पीछे.

रुधौली : भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव 4964 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी आनंद सेन पीछे.

बीकापुर : भाजपा प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान 6872 मतों से आगे, सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर पीछे.

गोसाईगंज : सपा प्रत्याशी अभय सिंह 3007 मत से आगे, भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे.

मिल्कीपुर : सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 966 मतों से आगे, भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा पीछे.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपनी सीट पर पीछे

उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं. एक तरफ डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में बरकरार रह रही है अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है.

अयोध्या: 4 सीटों पर BJP की बढ़त

उत्तर प्रदेश के अयोध्या की कुल 5 सीटों में से चार में भाजपा आगे चल रही है, एक सीट पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है. अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे हैं.

रुझानों के बीच केशव मौर्य का ट्वीट

सीएम योगी को मिली बड़ी बढ़त

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. अभी तक बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 16569 वोट, समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला 4290 वोट, कांग्रेस की चेतना पांडे 226 वोट, बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन 1042 वोट पर आगे हैं.

उत्तर प्रदेश: रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत, मिला स्पष्ट बहुमत,283 सीटों पर आगे

रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। कुल 400 सीटों के रुझानों में बीजेपी 283 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 104 सीटों पर आगे है जबकि बीएसपी 4 और कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य 3 सीटों पर आगे है।

वाराणसी दक्षिण सीट से मंत्री पीछे

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी अपनी सीट वाराणसी दक्षिण पर पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कामेश्वर दीक्षित आगे चल रहे हैं.

SP: किशन दीक्षित 7124
BJP: नीलकंठ तिवारी 1670
कांग्रेस: मुदिता कपूर 95
BSP: दिनेश कसौधन 43

यूपी में बीजेपी को बहुमत

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी 220 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 90 के आंकड़े से भी पीछे है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी.

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे

गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे.

UP Election Result 2022: बीजेपी और सपा के बीच बढ़ा अंतर

शुरुआती रुझानों के मुताबिक अब बीजेपी 165 और समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे हैं.

यूपी में बीजेपी 150 के पार पहुंची

उत्तर प्रदेश में भाजपा का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. जबकि समाजवादी पार्टी अभी 70 सीटों के आसपास ही बनी हुई है. दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिल रही है, AAP की फिफ्टी हो गई है और कांग्रेस अभी 20 से नीचे ही है.

मैनपुरी विधानसभा में बीजेपी को बढ़त

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि वाराणसी में कैंट से सौरभ श्रीवास्तव पीछे हैं, शिवपुर में अरविंद राजभर पीछे हो गए हैं.

वोटों की गिनती के बीच अखिलेश का ट्वीट

UP Election Result 2022: बीजेपी 112, सपा 81 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी 112 और समाजवादी पार्टी 81 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.

UP Election Result 2022: पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे

पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा एक सीट पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

UP Election Result 2022: बीजेपी 111 सपा 67 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 111 और समाजवादी पार्टी 67 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

UP Election Result 2022: बीजेपी 110, सपा 65 सीटों पर आगे

लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 110, समाजवादी पार्टी 65, बीएसपी-कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर आगे हैं.

UP Election Result 2022: बीजेपी 100, सपा 50 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने शतक लगा दिया है. फिलहाल बीजेपी 100 और समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. रुझानों में बहुजन समाज पार्टी तीन सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

UP Election Result 2022: वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे

शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 74 और समाजवादी पार्टी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं. यह पूर्वांचल की सीट है. फिलहाल मायावती की बीएसपी तीन सीटों पर आगे हो गई है.

EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं- मुख्य चुनाव आयुक्त

वोटों की गिनती के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता. EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है. कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.

UP Election Result 2022: बीजेपी 58, सपा 40 सीटों पर आगे

पीलीभीत से संजय गंगवार और नोएडा से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. फिलहाल राज्य में बीजेपी 58 और समाजवादी पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है.

UP Election Result 2022: मायावती की बीएसपी का खाता खुला

शुरुआती रुझानों का आंकड़ा बहुत तेजी से बदल रहा है. यूपी में बीजेपी अब 41 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

UP Election Result 2022: बीजेपी 30 सपा 20 सीटों पर आगे

अभी पीलीभीत सीट से बीजेपी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 30 और समाजवादी पार्टी 20 सीटों पर आगे है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी 25 और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अभी बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. ये शुरूआती रुझान है. तस्वीर अभी बदलेगी.

UP Election Result 2022: बीजेपी 8, सपा 4 सीटों पर आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है.