Punjab Election 2022 : कांग्रेस को बड़ा झटका, राणा गुरमीत सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, BJP में हुए शामिल…

गुरमीत सिंह सोढ़ी बीजेपी में शामिल हुए

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राणा गुरमीत सोढ़ी भाजपा में शामिल हुए । राणा सोढ़ी पिछले काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। राणा कैप्टन सरकार में खेल मंत्री थे। हालांकि कैप्टन को CM की कुर्सी से हटाने के बाद उनसे मंत्री पद छीन लिया गया। इसके बाद वह खामोश होकर घर बैठ गए। उन्होंने पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली थी।

वहीं गुरमीत सिंह सोढ़ी को बीजेपी में स्वागत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का स्वागत है, और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के बीजेपी में आने से BJP और मजबूत होगी।

MH ONE PRIME से खास बातचीत करते हुे राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास पैदा किया। मैं 40 साल कांग्रेस में रहा, और मैंने ये फैसला बहुत सोच समझ के लिया है। गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा पंजाब को सिर्फ बीजेपी ही बचा सकती है ।

जब MH ONE PRIME के संवाददाता वरुण गोयल ने मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी से Ministry से हटाए जाने पर नाराज़गी की बात पूछी तो गुरमीत सोढी ने कहा नहीं मुझे कोई नाराजगी नहीं है, और अगर मुझे औदे के लिए छोड़ना होता तो मैं 2017 में कांग्रेस को छोड़ चुका होता।

इसी के साथ गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नज़र रखें, और पंजाब के मुद्दों को पीएम मोदी ही हल करेंगे, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में समस्याएं हल होंगी । पंजाब के बारे में नेताओं ने सोचा नहीं।

बता दें कि राणा सोढ़ी इस वक्त गुरुहरसहाय से विधायक हैं, लेकिन वह फिरोजपुर शहर से भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। गुरुहरसहाय से राणा सोढ़ी लगातार 4 बार विधायक बन चुके हैं। इस बार वह फिरोजपुर शहर से लड़ सकते हैं, जबकि उनके बेटे अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी या बेटी एडवोकेट गायत्री बेदी में से कोई एक गुरुहरसहाय से चुनाव लड़ सकता है।