Haryana: सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर साढ़े आठ लाख की ठगी, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर

प्रतीकात्मक चित्र

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक से साढ़े 8 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने युवक को बकायदा फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया। लेटर को लेकर युवक ने पड़ताल की तो ठगी का पता चला। फिर पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। भाजपा से संबंध होने की बात कहकर धमकाया। जाटूसाना थाना पुलिस ने युवक की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव मोतला खुर्द निवासी कमलेश ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आशीष 12वीं पास है। गांव के ही मनोज व जितेन्द्र ने पिछले साल उसे बताया था कि उनका दामाद पवन कुमार सेना में युवाओं को भर्ती कराता है और वे आशीष को भी सेना में भर्ती करा देंगे। बेटी मधु के आने के बाद वह आशीष की नौकरी की बात करेंगे। कुछ दिन बाद मनोज व जितेन्द्र मधु को लेकर कमलेश के घर पहुंचे। मधु ने बताया कि सेना में भर्ती कराने के साढ़े 8 लाख रुपए लगेंगे।

बातचीत होने के बाद 14 दिसंबर 2020 को जितेन्द्र न मनोज ने 50 हजार रुपए मधु के खाते में ट्रांसफर करा लिए और उसी दिन आशीष को जयपुर में बुला लिया। जयपुर बस स्टैंड पर आशीष को मनोज का लड़का दीपक व सोनू नाम का एक शख्स मिला। दोनों ने आशीष से उसके कागजात लिए और एक होटल में ठहरा दिया। 19 दिसंबर को मधु ने आशीष को दिल्ली के धोला कुआं आने के लिए कहा। अगले दिन 20 दिसंबर को आशीष धोला कुआं पहुंचा तो वहां पर विक्की नाम का एक व्यक्ति आया।

वह कागजात पर हस्ताक्षर कराकर ले गया। अगले दिन 21 दिसंबर को विक्की फिर से धोला कुआं बुलाया गया और एक होटल में ले जाकर उससे कुछ अन्य कागजातों पर हस्ताक्षर कराए और पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा। उसके बाद मधु और मनोज ने कमलेश को कहा कि उनका काम हो गया है। अब बाकी बचे पैसे देने होंगे। 20 दिसंबर से फरवरी 2021 तक आरोपियों ने उससे 8 लाख रुपए और ले लिए। 16 अप्रैल 2021 को उनके घर पर सेना की तरफ से एक जॉइनिंग लेटर आया।

जांच में जॉइनिंग लेटर फर्जी मिला तो कमलेश ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो मनोज व जितेन्द्र का भाई रामहेर उनके घर आया और खुद को भाजपा का महामंत्री बताते हुए कार्रवाई नहीं होने की धमकी दी। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में भी फंसाने की धमकी दी गई। उसके बाद कमलेश ने आरोपियों की शिकायत आईजी से लेकर एसपी तक को दी। एसपी के आदेश पर सोमवार देर शाम जाटूसाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।