Punjab Corona Update : प्रदेश में 12 दिनों में 246 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

पंजाब में चुनावी घमासान के बीच कोरोना का कहर टूट रहा है। पिछले 6 दिन से हर रोज 20 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। यही नहीं, कोरोना की जानलेवा रफ्तार इतनी तेज है कि 12 दिन में 246 दम तोड़ चुके हैं। पंजाब में एक्टिव केस 48 हजार को पार कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार न तो कोरोना के संक्रमण को रोक पा रही है और न ही मौतों को रोकने के लिए कोई पुख्ता कदम उठा पा रही है।

14 जनवरी के बाद पकड़ी मौतों ने रफ्तार

पंजाब में 14 जनवरी के बाद कोरोना से मौतों ने रफ्तार पकड़ी है। 11 जनवरी को 9, अगले दिन यानी 12 जनवरी को 10 और 13 जनवरी को 6 मौतें हुईं। इसके बाद कोरोना से मौतों ने गति पकड़ ली। 14 जनवरी को 21, फिर 15 को 22 मौतें हुई। 13 जनवरी को यह आंकड़ा 13 का रहा लेकिन उसके बाद पिछले 6 दिनों में 20 से कम नहीं हुआ। यहां तक कि 20 जनवरी और 22 जनवरी को यह आंकड़ा 33 को पार कर गया।

8 हजार के करीब पहुंचे रोजाना केस

पंजाब में अब कोरोना के नए केस रोजाना 8 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। 19 जनवरी को 7,849, फिर 20 को 7,986 और 21 को 7,792 नए केस मिले। 22 जनवरी को यह आंकड़ा 7,699 पहुंच गया। पंजाब में इस वक्त 48,564 एक्टिव केस हो चुके हैं।