पंजाब विधानसभा बजट सत्र, सोमवार तक कार्यवाही हुई स्थगित

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है। बजट सत्र की कार्यवाही की शुरुआत आज सुबह हंगामे के साथ हुई जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। दोपहर 2 बजे दोबारा शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद स्पीकर द्वारा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो कांग्रेस विधायक जमकर हंगामा करते नजर आए। जिसके बाद इस पर राज्यपाल ने भाषण बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, राज्यपाल ने कहा कि सभी को बोलने का मौका मिलेगा। अभिभाषण की कार्यवाही छोड़ते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके भाषण को मुकम्मल ही समझा जाए।