पंजाब विधानसभा: 2 दिन का विशेष सत्र कल से होगा शुरू

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र कल से शुरू होगा। दो दिनों के इस विशेष सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने इस विशेष सत्र को बुलाने की जानकारी दी थी साथ ही उन्होंने राज्यपाल से सत्र की मंजूरी लेने को लेकर कहा कि, ये सत्र पिछले सत्र का हिस्सा होगा इसलिए इस विशेष सत्र के लिए राज्यपाल की मंजूरी की जरूरत नहीं है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक इस विशेष सत्र में एसवाईएल नहर का मुद्दा भी सदन में उठ सकता है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार को केंद्र सरकार का सहयोग करने के निर्देश दिए थे।