High Court Recruitment : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 46 पदों पर होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

High Court Recruitment : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 46 पदों पर होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

High Court Recruitment : यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं. और एक वकील के रूप में कार्य भी कर रहे हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन डाक द्वारा ही होगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के 25 पदों पर तो पंजाब सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस 21 पदों पर भर्ती होगी. यानी कुल 46 पदों पर भर्ती होगी.

आवेदन के लिए जरूरी पात्रता

यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम सात वर्ष तक एक वकील के रूप में नामांकन. इस दौरान वकील के तौर पर प्रैक्टिस किया होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए. साथ ही पंजाबी भाषा के साथ 10वीं पास होना भी आवश्यक है.

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर योग्य उम्मीदवार डाक के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आवेदन पत्र सेल्फ वेरिफाइड सर्टिफिकेट के साथ डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा. वहीं, इन पदों पर पहले लिखित परीक्षा इसके बाद मौखिक परीक्षा और इनमें पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन किया जाएगा.