क्या है इंस्टाग्राम पर ट्रेंड हो रहा Moye Moye, जिसने हर किसी को बनाया हुआ है अपना दीवाना

क्या है इंस्टाग्राम पर ट्रेंड हो रहा Moye Moye, जिसने हर किसी को बनाया हुआ है अपना दीवाना

हर दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई चीज वायरल होती रहती है. आज कल मोये मोये सोशन मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हर कोई इस पर रील्स बना रहा है.

लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है कि इसका मतलब क्या है फिर भी ये दुनिया में ट्रेंड चल रहा है. हर कोई एक ही सवाल के बारे में सोच रहा है. आखिर मोये-मोये का मतलब क्या होता है? आइए जानते हैं क्या है ये मोए मोए ट्रेंड.

मोये मोये क्या है?

बता दें कि ‘मोए मोए’ ट्रेंड एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो के नाम की बात करें तो इसका नाम ‘Djanum’ (Djanam) है. वहीं, इस गाने को तेया डोरा ने सर्बियाई रैप स्लोबोडन वेल्कोवा कोबी के साथ मिलकर लिखा था.

इस गाने की बात करें तो ये एक दर्दभरा गाना है. अचानक लोग इस गाने को रील पर बना रहे हैं, जो ट्रेंड में हैं और वायरल हो रहे हैं. अब आपको पता है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई. अब तक इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये है Moye Moye का मतलब

‘मोए मोए’ का हिंदी में मतलब होता है बुरा सपना. इस गाने को लोगों के संघर्ष और बार बार आने वाले बुरे सपनों को दिखाने के लिए बनाया गया है. लेकिन भारत में लोग इस पर फनी तरीके से रिल्स बना रहे हैं. लाखों इस पर रील्स बनाए जा चुके हैं.