Punjab: सीएम भगवंत मान ने सभी 14 मंत्रियों को सौंपे जिले, किसी भी मंत्री को नहीं दिया गया गृह जिला

पंजाब के CM भगवंत मान ने सभी 14 मंत्रियों को जिले सौंप दिए हैं। यह मंत्री इन जिलों में मुश्किलों को दूर करेंगे। इसके अलावा विकास प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

किसी भी मंत्री को उनका गृह जिला अलॉट नहीं किया गया है। मंत्रियों को अब नियमित तौर पर इन जिलों में जाकर लोगों की मुश्किल सुननी होगी। इसके अलावा अफसरों से मीटिंग कर विकास कार्यों की प्रगति की भी जांच करनी होगी।

किस मंत्री को कौन सा जिला मिला
वित्तमंत्री हरपाल चीमा – पटियाला
उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर – अमृतसर और तरनतारन
सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर – बठिंडा और मानसा
बिजली मंत्री हरभजन सिंह – फिरोजपुर और मोगा
जंगलात मंत्री लालचंद कटारूचक्क – लुधियाना
ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल – गुरदासपुर और पठानकोट
ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर – संगरूर
रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा – रोपड़ और मोहाली
जेल और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस – होशियारपुर
शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा – श्री फतेहगढ़ साहिब और श्री मुक्तसर साहिब
लोकल गवर्नमेंट मंत्री डॉ. इंद्रबीर निज्जर – जालंधर
रक्षा सेवा भलाई मंत्री फौजा सिंह सरारी – फरीदकोट और फाजिल्का
सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा – बरनाला और मलेरकोटला
टूरिज्म मंत्री अनमोल गगन मान – शहीद भगत सिंह नगर