Punjab : रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा का धरना, कई ट्रेन हुई रद्द…

Punjab

पंजाब में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने जालंधर छावनी के रेल ट्रैक समेत प्रदेश में कई स्थानों पर धरना दिया।इस वजह से कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। किसान लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को न्याय व मुआवजा देने और फसलों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की मांग कर रहे हैं। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब के साथ-साथ जालंधर छावनी व जालंधर रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान किसानों ने पंजाब व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। जालंधर छावनी रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के कुंडली बार्डर व लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवारों को पांच लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की गई थी।  सरकार ने आजतक लागू नहीं किया।