इस सब्‍जी का जूस देगा अनेकों फायदे, बीमारियों से लड़ने में करेगा आपकी मदद

इस सब्‍जी का जूस देगा अनेकों फायदे, बीमारियों से लड़ने में करेगा आपकी मदद

Pumpkin Juice Benefits : वैसे तो सब्जियों के अनेकों फायदे होते हैं. लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसी सब्जियां भी होती हैं. जिनके जूस के सेवन से हमें बहुत अधिक फायदे मिलते हैं. जो शायद उनकी सब्जी बनाकर खाने से ना मिलते हो. इनमें से ही एक है कद्दू. कद्दू तो कम ही लोगों को पंसद आती है. लेकिन इसके जूस के जितने फायदे होते हैं. उन्हें जान तो इसकी सब्जी ना खाने वाले भी इसका जूस पीने को तैयार हो जाएंगे.

इम्यूनिटी को करे मजबूत

यदि आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो चुकी है. और आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो कद्दू का जूस आपके बेहद काम आ सकता है. इसमें मौजूद इम्यूनोमॉड्यूलेटरी आपको बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. कद्दू में मौजूद विटामिन सी शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है.

​कब्‍ज से मिलेगा छुटकारा

यदि आपको कब्ज की समस्या रहती है तो आपको अपनी डाइट में कद्दू के जूस शामिल करना चाहिए. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज को दूर पाचन शक्ति को बनाए रखने में मदद करता है. इससे कब्ज की समस्या उत्पन्न नहीं होती.

​शरीर की सूजन को दूर करे

सर्दियों में खासकर कुछ लोगों में सूजन की समस्या बनी रहती है. यदि आप कद्दू के जूस का सेवन करते हैं तो इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करते हैं. ये सूजन को कम करने में मदद करता है.