10 अप्रैल को होने जा रहा है MH ONE NEWS के मंच पर Progressive Haryana Summit का आयोजन, प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता होंगे शामिल

हरियाणा के नंबर 1 चैनल एमएच वन न्यूज की ओर से प्रोग्रेसिव हरियाणा समिट का आयोजन किया जा रहा है। करनाल के पांच सितारा नूरमहल पैलेस में आयोजित इस प्रोग्रेसिव हरियाणा समिट का सीधा प्रसारण दस अप्रैल सोमवार सुबह 9 बजे से लगातार एमएच वन न्यूज चैनल पर होने जा रहा है। इस समिट में हरियाणा की सियासत से जुड़े प्रदेश के तमाम महारथी शामिल होंगे। खासतौर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके तमाम मंत्री एमएच वन न्यूज के इस महामंच को साझा करेंगे। साथ ही सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेता भी इस मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई पूर्व मंत्रियों के अलावा विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी सियासत के इस सबसे बड़े मंच पर सबसे बड़ी चर्चा का हिस्सा बनेंगे। सियासी दलों के इस महामंथन में मिशन दो हजार चौबीस को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही जहां प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर सत्ताधारी पार्टी से तीखे सवाल-जवाब होंगे, तो वहीं विपक्षी पार्टियों की सियासी रणनीति पर भी चर्चा होगी। इस सियासी महामंथन में मिशन दो हजार चौबीस के लिए कौन सी पार्टी अपने तरकश में कौन सी तीर रखकर लाएगी, और उन सियासी तीरों को छोड़ने के लिए कौन सी कमान का इस्तेमाल करेगी, हर बात पर होगी चर्चा। एमएच वन न्यूज का ये खास कार्यक्रम हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा सियासी महामंथन होगा।