सेवा केंद्रों पर बिना टोकन नहीं मिलेगी कोई सुविधा, जन शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा ने की घोषणा

पंजाब सरकार सिस्टम में पार्दर्शिता बनाएं रखने की कोशिश लगातार कर रही है. इसी कड़ी में पंजाब सरकार में जन शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा ने सेवा केंद्रों में टोकन सिस्टम शुरू करने घोषणा की है. अब पंजाब में  बिना किसी टोकन के कोई सुविधा नहीं मिलेगी.

पंजाब सरकार में जन शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा को शिकायत मिली थी की कुछ अधिकारी और कर्मचारी बिना नंबर लगाए अपना काम करवाने के लिए सेवा केंदों के स्टाफ पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. इसी शिकायत को दूर करने के लिए अमन अरोड़ा ने कहा ऐसा व्यावहार स्वीकार्य नहीं है, यदि किसी के खिलाफ ऐसी शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि पंजाब में जन सुविधा केंद्र पर 46 जन सुविधाएं मिलती है.