प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय सार्थक यात्रा के बाद भारत रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान की दो दिवसीय सार्थक यात्रा के बाद भारत रवाना हो गए है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने हिमालयी देश को उसके विकास में भारत के सहयोग का आश्वासन दिया और उसे अगले पांच साल के लिए 10,000 करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया।

पीएम ने आज सुबह भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ थिम्पू में भारत के सहयोग से निर्मित महिलाओं और बच्चों के एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया।

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ ही प्रधानमंत्री टोबगे पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी को विदा करने आए।