प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-UAE की साझेदारी को दुनिया के लिए आदर्श बताया

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को ‘प्रगति में साझेदार’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में नया इतिहास रच रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रही है और नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। भारत की कामना है कि हमारी साझेदारी हर दिन मजबूत होती रहे।’’

प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘मोदी मोदी’ के नारों के बीच ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन ‘नमस्कार’ कहकर किया।

उन्होंने कहा कि वह भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में इस स्नेह से अभिभूत हैं। मोदी ने कहा, ‘‘भारत और यूएई प्रगति में साझेदार हैं। हमारे संबंध प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति के हैं।’’