हिमाचल में लोकसभा चुनाव की तैयारियां, 7 मई को होगी चुनावी अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर 7 मई को चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए 14 मई तक नामांकन भरने की आखरी तारीख तय की गई है । 15 मई को होगा स्क्रुटनी की जाएगी।

वहीं, इसके अलावा 17 में को हिमाचल प्रदेश में नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि होगी। बता दें कि, 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान किया जाएगा  और 4 जून को देशभर में एक साथ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 7 हज़ार 990 मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं।