गरीब, युवा, महिलाएं और किसान मेरे लिए ‘‘सबसे बड़ी चार जातियां’’- PM मोदी

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले, विपक्ष द्वारा देश में जातिगत जनगणना की मांग तेज करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान उनके लिए सबसे बड़ी चार जातियां हैं।

मोदी ने इंदौर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित’’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होते हुए कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं। ये चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान।”

पीएम ने ‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाई जाने वाली, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में, इंदौर में 32 साल पहले बंद हुई हुकुमचंद कपड़ा मिल के करीब 5,000 मजदूरों के 224 करोड़ रुपये के बकाया का बटन दबाकर सांकेतिक भुगतान किया। परिसमापक के जरिये इस मामले के कानूनी निराकरण के लिए राज्य सरकार ने पहल की।