हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण का दौर जारी, जाने कब मिलेगी इससे राहत

हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण का दौर जारी, जाने कब मिलेगी इससे राहत

Weather Update: दिवाली के बाद से हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही बढ़ती ठंड की वजह से सुबह-शाम कोहरा और धुंध छाने लगी है. हालांकि हरियाणा में मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिल सकती है. लेकिन पंजाब में अभी मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

कैसे रहेगा हरियाणा के मौसम का हाल

हरियाणा में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 नवंबर को हल्के बादल छाने की संभावना है. जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पंहुच चुका है.

पंजाब में भी बढ़ रही ठंड

वहीं, पंजाब में ठंड ने दस्‍तक दे दी है. लेकिन दिवाली के बाद प्रदूषण का दौर खत्‍म नहीं हो रहा है. इसका एक कारण पराली जलाने की घटनाएं भी हैं. वहीं, सुबह के समय हो रहे कोहरे और धुंध को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सड़कों पर चलते समय सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है.