22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिसकर्मी यूज नहीं कर सकेंगे स्मार्ट फोन

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिसकर्मी यूज नहीं कर सकेंगे स्मार्ट फोन

आज हर कोई अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रहा है. वहीं, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिसे लेकर 22 जनवरी को ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के फोन चलाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन भी पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है.

 जारी किए गए निर्देश

डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अक्सर यह देखा गया है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान अधिकतर पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का अत्यधिक प्रयोग करते हैं, जिससे वे एकाग्रचित होकर पूरी सतर्कता से ड्यूटी नहीं करते.जिसे देखते हुए इन कार्यक्रमों के दौरान फोन चलाने पर रोक लगा दी है.

बेहद जरूरी होने पर ही करें फोन पर बात

बता दें कि सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी को इन बातों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या और 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का उपयोग बेहद जरूरी होने पर ही कर सकते हैं.