दाहसंस्कार पर शमशान पहुंची पुलिस, चिता उठा ले गई शव, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बहादुरगढ़ के मातन गांव में शमशान घाट के बीच एक शव के दाहसंस्कार की तैयारियों के बीच अचानक पुलिस ने वहां पहुंचकर दाह संस्कार रुकवाकर शव को चिता से उठाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस के अचानक पहुंचने पर वहां मौजूद हैरान हो गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ के मातन गांव निवासी 42 वर्षीय महावीर की मौत के बाद शमशान घाट में उसके दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर महावीर की हत्या किए जाने की सूचना दी।

लोगों को कहना हार्ट अटैक से ही हुई है मौत

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शमशान घाट पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से मृत व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। हर किसी ने पुलिस को बताया कि महावीर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी भी रस्सी या फिर किसी और प्रकार के कोई निशान नहीं मिले। फिर भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को चिता से उठाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।