कम नहीं हो रही बायजू की परेशानी, भाई यूएक कोर्ट की अवमानना का दोषी

कम नहीं हो रही बायजू की परेशानी, भाई यूएक कोर्ट की अवमानना का दोषी

एडटेक बायजू की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां पहले ही कंपनी वित्तीय रुप से परेशानी का सामना कर रहे है। वहीं, अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। लेकिन इस बार मुसीबत बायजू के ऊपर नहीं बल्कि कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन पर आई है। उन्हें अमेरिकी कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया गया।

कोर्ट ने दिया था निर्देश

दसअसल, अमेरिकी कोर्ट ने रिजू रवींद्रन को आदेश दिया था कि वे बायजू अल्फा से टर्म लोन के रूप में मिले 533 मिलियन डॉलर के बारे में खुलासा करें। लेकिन रिजू रवींद्रन ने कोर्ट के निर्देश के बाद भी ऐसा नहीं किया। जिसके बाद अब उन्हें कोर्ट की अवमानना का दोषी बताया गया है।