लुधियाना लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना में हुई 7 करोड़ रुपए की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए कैश सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 5 की तलाश जारी है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा कैश वैन डकैती मामले को 60 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है. इस घटना में शामिल 10 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनसे पूछताछ जारी है.

आपको बता दें कि 9 जून की रात लुधियाना के राजगुरू नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना में 10 लोग शामिल थे. लुटेरों ने ATM में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस के कार्यालय से 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे. अब इस घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, पुलिस के मुताबिक लूट में एक अधिकारी समेत कंपनी के दो लोग शामिल थे. लूट में इस्तेमाल कार और कैश को भी बरामद किया गया है.