लोकसभा चुनाव को लेकर PM के कार्यक्रम, 10 दिन में 12 राज्यों का करेंगे दौरा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट जारी करने के बाद अब पीएम मोदी भी एक्शन मोड में है। पीएम अगल दस दिनों में देश के 12 राज्यों का दौरा करेंगे जहां पर वो विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि, इन 10 राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, यूपी और अरुणाचल प्रदेश शामिल है। वहीं, पीएम जनता के बीच जाकर पिछले दस सालों की उपलब्धियां बता रहे है।

वहीं, आज पीएम तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तेलंगाना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडू के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्धुत निगम लिमिटेड (भाविनी) का भी दौरा करेंगे।