तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे पीएम, गुड़ खिलाकर लिया गजराज का आशीर्वाद

तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे पीएम, गुड़ खिलाकर लिया गजराज का आशीर्वाद

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों में जाकर पीएम मोदी आशिर्वाद ले रहे हैं. वहीं, शानिवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशिर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होनें गजराज को गुड़ खिलाया और उनका भी आशीर्वाद लिया.

2 बजे जाएंगे रामेश्वरम

वहीं, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वे भजन संध्या में भी शामिल होंगे. श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़े हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री उन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं, जिनका रामायण में जिक्र है.

ग्रंथों और पुराणों में है रंगनाथस्वामी मंदिर का उल्लेख ​​​​​​​

श्रीरंगम में बना श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का उल्लेख पुराणों समेत कई प्राचीन ग्रंथों में मिलता है. माना जाता है कि रंगनाथस्वामी मंदिर का निर्माण विजयनगर काल (1336-1565) के दौरान किया गया था. यहां पूजे जाने वाले मुख्य देवता श्री रंगनाथ स्वामी हैं, जो भगवान विष्णु का लेटा हुआ रूप हैं.