PM नरेंद्र मोदी का मिस्त्र दौरा, प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्त्र के दौरे पर हैं, आज मिस्त्र दौरे का दूसरा दिन है. मिस्त्र दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. PM मोदी ने हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक पर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी, ये स्मारक उन चार हजार भारतीय सैनिकों के स्मारक के रूप में है जो प्रथम विश्व युद्ध में मिस्त्र और फलस्तीन में शहीद हुए थे.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मिस्त्र के राष्ट्रपति अस सिसी से भी मुलाकात की, मुलाकात के दौरान दोनो ने कई मुद्दों पर चर्चा की.ष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्त्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. साथ ही मिस्र के प्रमुख योग साधक और प्रशिक्षक, रीम जाबक और नाडा एडेल ने पीएम से मुलाकात की

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका दौरे के बाद मिस्त्र दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का काहिरा एयर पोर्ट पर मिस्त्र के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम ने काहिरा में भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की.