PM नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी में स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की। जटायु की भूमिका के कारण इस मंदिर का राम कथा में विशेष महत्व है।

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले मंदिर में विशेष पूजा की। प्रधानमंत्री ने महाकाव्य रामायण पर आधारित एक कठपुतली शो भी देखा जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण को दर्शाया गया। कई गाइड ने मंदिर के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा की। 

क्या है मंदिर का इतिहास?

पौराणिक कथाओं के अनुसार लेपाक्षी वह स्थान है जहां गिद्ध जटायु माता सीता का अपहरण करने वाले रावण के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गिरे थे। अंतिम सांस लेने से पहले जटायु ने भगवान श्री राम को बताया था कि रावण माता सीता को दक्षिण की ओर ले गया है। इसके बाद भगवान राम ने जटायु को मोक्ष प्रदान किया।

प्राचीन लेपाक्षी मंदिर परिसर अपनी पौराणिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और इसमें भगवान शिव, विष्णु, पापनाथेश्वर, रघुनाथ, राम और अन्य देवताओं को समर्पित मंदिर भी हैं।