PM मोदी ने बड़े परिवारों से किया आग्रह, कहा- ‘विदेशों में ना करें शादियां’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार (26 नवंबर) को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 107वें संस्करण में भारत की जनता से बहुत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल पर भी जोर दिया उन्होंने विदेशों में शादियां करने वाले लोगों से भी एक आग्रह किया है। पीएम ने देश के बड़े परिवारों से विदेशों में शादियां ना करने का आग्रह करते हुए कहा है कि वह लोग देश के बाहर विदेशों में शादियां ना करें क्यूंकि इससे देश का पैसा विदेशों में चला जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम लोग शादी-ब्याह मनाएंगे तो इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा और देश के लोगों को आपकी सेवा कर उन्हें रोजगार भी मिलेगा। इससे गरीब लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही वह लोग आपकी शादी की छोटी-छोटी बातें भी अपने बच्चों को बता पाएंगे।