दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता की लिस्ट में टॉप पर PM Modi

मॉर्निंग कंसल्ट की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दबदबा कायम है। दुनिया के 22 पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ नंबर एक पर है।

वहीं, ग्लोबल लीडर की रेटिंग लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी का भी नाम शामिल है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज़ मैनुएल लोपेज ओब्राडोर 66 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ काबिज है।

वहीं तीसरे नंबर पर रहे स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को 58 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 49 परसेंट रेटिंग मिली है। पांचवे नंबर पर 47 प्रतिशत रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज है।

बता दें कि, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) 41 फीसदी के साथ छठे नंबर पर है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) इस लिस्ट में आठवे नंबर पर है। वहीं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 17वें नंबर पर मौजूद है।