P20 Summit में बोले PM मोदी- कहा- ‘यह समिट एक प्रकार से अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है’

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने इस सम्मलेन में उपस्थित गणमान्य को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संसद पर हुए हमले का भी जिक्र किया है। उन्होंने इस हमले का जिक्र करते हुए कहा कि “करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंधी और उनको खत्म करने की थी लेकिन दुनिया को अब एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है। आतंकवाद जहां भी होता, किसी भी कारण, किसी भी रूप में होता वह मानवता के विरुद्ध होता है। ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है। आज भी UN भी इसका इंतजार कर रहा है। दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं। दुनिया भर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा की आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं।”