PM मोदी कतर की राजधानी दोहा पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम कतर की राजधानी दोहा पहुंचे जहां प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और वित्त क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद पीएम मोदी कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी की तरफ से आयोजित डिनर में शामिल हुए।

बता दें कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की ये कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून 2016 में कतर का दौरा किया था। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी गुरुवार को कतर के अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यूएई यात्रा के दौरान बुधवार को अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर (बीएएसपी मंदिर) का उद्धाटन किया।