PM मोदी ने एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारत के पदक विजेताओं को शुक्रवार को बधाई दी। भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को कई पदक जीते।

मोदी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर पलक गुलिया को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सटीकता और ‘फोकस’ ने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, निशानेबाजी में भारत के लिए एक और विशेष क्षण।’पलक और ईशा सिंह ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते ।

उन्होंने ईशा सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में उन्हें यह सफलता उनकी प्रतिबद्धता, कड़े प्रशिक्षण और अटूट दृढ़ संकल्प के कारण मिली है।’’

पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता । ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) की तिकड़ी ने 1769 का स्कोर किया । PM मोदी ने लिखा, ‘‘उन्होंने असाधारण दृढ़ संकल्प और टीम वर्क दिखाया है।’’