PM नरेंद्र मोदी और ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू एथेंस में की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू से मुलाकात की। बता दें कि, पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है।

मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे।”

बता दें कि, पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस की राजधानी पहुंचे जहां उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और उन देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।