Punjab-Haryana Weather Update: गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल-बेहाल, IMD ने दी जानकारी

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पंजाब और हरियाणा में भी रोजाना तापमान में भी इजाफा देखा जा रहा है। वहीं, अब लोगों के मन में सवाल है कि अगर अप्रैल में ही इतनी गर्मी पड़ रही है तो मई-जून में क्या हाल होगा?

वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में हीट-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, अभी से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार चला गया है। दूसरी तरफ पंजाब को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि, 17 से 19 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा  चलने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है।