हरियाणा में ग्रुप C के उम्मीदवार का इंतजार हुआ खत्म, 32 हजार पदों के लिए 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C के 32 हजार खाली पड़े पदों के लिए आवेदन पोर्टल खोल दिया है. लगभग सवा दो महीने से संयुक्त पात्रता परिक्षा (CET) पास करने के बाद इंतजार कर रहे अभ्यर्थी इस पद के लिए पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं.

हालांकि अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से लिखित परिक्षा की तारीख का ऐलान नही किया गया है. लेकिन आयोग का कहना है कि लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि इन रिक्त पदों को कुल 401 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसके अंतर्गत इन श्रेणियों को लिखित परीक्षा के लिए 63 ग्रुपों में बांटा गया है। आपको बता दें कि इन पदों के लिए www.hssc.gov.in. पर https://onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।