Panipat: 9वें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

आज दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है, देश-विदेश में इसका आयोजन किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पानीपत में किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी दिखाया गया.

योग दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर दुनियाभर में योग प्रदर्शन के कार्यक्रम चल रहे हैं लेकिन हम यहाँ तक सीमित नहीं हैं. प्रदर्शन से आगे बढ़कर लोग इस ‘योग’ रूपी दिव्य उपहार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, इसके लिए 2014 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रयासों से योग विद्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलवाई है.

पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने आए लोगों से आह्वान किया कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से जो परंपराएं हैं, मन को कैसे साध कर रखा जाए, मन को कैसे शांत किया जाए ये योग से ही संभंव है. साथ ही कहा कि लोगों को योग कोअपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए.