हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू, 22 जिला परिषद,143 पंचायत समितियों की काउंटिंग

evm

हरियाणा के सभी 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है। इसमें सबसे अहम कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी और सिरसा से इनेलो महासचिव अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला है। सुमन सैनी अंबाला और कर्ण चौटाला सिरसा से जिला परिषद चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पंचायत समितियों एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिये मतगणना के लिए प्रयाप्त प्रबंध किए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। प्रत्येक काउंटिंग सेंटर पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई। पुलिस व जनरल आब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखने को कहा गया है। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है।