Pakistan: Imran Khan की पार्टी ने कहा कि चुनाव में जीते निर्दलीय सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) ने अपने पिछले फैसले से पलटते हुए सोमवार को कहा कि आठ फरवरी को हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दक्षिणपंथी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे।

बता दें कि, पार्टी ने पहले फैसला किया था कि नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांतीय असेंबली के निर्वाचित सदस्य शिया पार्टी मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) में शामिल होंगे, जबकि खैबर-पख्तूनख्वा के निर्वाचित सदस्य कट्टरपंथी सुन्नी धार्मिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी में शामिल होंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने कहा, ‘‘नेशनल असेंबली, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं में हमारे उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा, “हमारे उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे हमारे पास जमा कर दिए हैं और उनकी सहमति से आज हम घोषणा कर रहे हैं कि पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल हो रहे हैं।”