हरियाणा में जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप, जानिए कब से मिलेगी राहत

हरियाणा में भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल-बेहाल हो रखा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ-साथ दिन में तपती धूप में लू का अहसास भी होने लगा है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी पार चला गया है।

वहीं, मौसम विभाग की माने तो 17 जून से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान हल्की बारिश चलने की संभावना है और आज रात तेज हवाएं चलने का अनुमान है। कल यानि 16 जून को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस कारण बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 18 जून यानि रविवार को तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश होने की आशंका है। जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।